
ग्वालियर दिनांक 06.06.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों एवं शादी, पार्टियों में हर्ष फायर करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.06.2025 को थाना ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पटेल बारात घर लधेड़ी में आयोजित प्रोग्राम में हवाई हर्ष फायर किये जा रहे है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से *अति0 पुलिस अधीक्षक(मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर* ने थाना ग्वालियर पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्णपाल सिंह* के कुशल मार्गदर्शन में *थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग* ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पटेल बारात घर के पास लधेड़ी पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को पटेल बारात घर के अन्दर गार्डन में दो व्यक्ति हाथ में रायफल लिये खड़े दिखे, जो हर्ष फायर कर रहे थे। उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने स्वयं को खारे कुआ के पास लधेड़ी तथा दूसरे ने लालफिरोज खाँ मधू नगर थाना सदर जिला आगरा (उ0प्र0) का रहने वाला बताया। पकड़े गये पहले व्यक्ति के पास से एक 12 बोर की बन्दूक व एक जिन्दा राउण्ड मिला तथा दूसरे व्यक्ति से एक 315 बोर की बन्दूक मिली एवं पास ही जमीन पर एक अन्य 315 बोर की राइफल पड़ी मिली, जिसके संबंध में आसपास लोगों से पूछा तो किसी ने भी अपना न होना बताया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से उक्त बंदूकों के संबंध में वैध लायसेंस चाहे गये तो उनके द्वारा कोई वैध लायसेंस नही होना बताया गया। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट तथा 125 बीएनएस के तहत दण्डनीय पाये जाने से उनके पास से मिली एक 12 बोर की बन्दूक व एक जिन्दा राउण्ड, दो 315 बोर की बन्दूक का विधिवत जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ग्वालियर में अप0क्र0-284/25 धारा 125 बीएनएस, धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये आरोपियों से उक्त बंदूकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
*जप्त मशरूकाः-* एक 12 बोर की बन्दूक व एक जिन्दा राउण्ड तथा दो 315 बोर की बंदूक कीमती लगभग 04 लाख रूपये।
*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक मिर्जा आसिफ बेग, उनि0 संजय शर्मा, प्र.आर0 मनोज घनधौरिया, आर. राहुल भदौरिया, आर. अर्जुन सिकरवार, आर. रोहित कौरव, आर. भूषण रावत, सैनिक वीरेन्द्र लोधी की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव