खबर जनपद एटा से
सदर तहसील के अंतर्गत ब्लॉक निधौली कला का पूरा मामला
ग्राम पंचायत वसुंधरा के गांव नगला गलुुआ में एक आवारा गौ माता की मृत्यु हो गई थी
जिसकी सूचना पंचायत सचिव सुधीर पाल सिंह जादौन को सुबह 6:00 बजे दे दी गई थी
पंचायत सचिव में सूचना प्रधान प्रतिनिधि को 6:15 बजे दे दी थी
समय से सूचना मिलने के बाद भी गौ माता का दाह संस्कार करने में 5 से 6 घंटे का समय लगा
काफी समय होने के बाद 11:52 पर विकासखंड अधिकारी निधौली कला को सूचना दी गई
तब 12:10 पर जेसीबी के माध्यम से गौ माता का दाह संस्कार कराया गया
6 घंटे का समय पंचायत मुखिया को नहीं लगना चाहिए था
इस अवसर. पिंकी यादव उपेंद्र यादव भूपेंद्र यादव बिट्टू यादव उमेश यादव हृदेश यादव सभी साथियों की मदद से गौ माता का दाह संस्कार किया गया
रिपोर्ट. विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज़ एटा