
संवाद सहयोगी हरि ओम इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर सम्भल
पाकिस्तान समर्थित पोस्ट शेयर करने वाला भेजा जेल
थाना बहजोई कस्बे में फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किए गए मोहल्ला कुरेशियां निवासी मोहम्मद रियाज को पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस धारा के अंतर्गत भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को अपराध माना गया है।
मोहम्मद रियाज ने ”पैलेस्टाइन बाय” नामक फेसबुक आईडी की वह पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि चाहे जो हो जाए, सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को ही करेंगे। साथ ही उसमें पाकिस्तान का झंडा भी लगा था। यह पोस्ट जैसे ही प्रसारित हुई, नगर के लोगों में आक्रोश फैल गया था। जब कुछ युवकों ने रियाज से पोस्ट हटाने को कहा तो उसने धमकी और गाली गलौज कर दी, जिससे माहौल गरमा गया।
हिंदू संगठनों की शिकायत पर बहजोई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ और डिजिटल
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित मोहम्मद रियाज सौ. पुलिस
साक्ष्यों की जांच के बाद रियाज के विरुद्ध शांति भंग, देशविरोधी पोस्ट साझा करने व भड़काऊ गतिविधियों को लेकर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और जेल भेज दिया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पाकिस्तान के समर्थन वाली पोस्ट करने को शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसे न्यायालय में पेश किया गया।
तिरंगे के अपमान की पोस्ट प्रसारित करने वाले की तलाशः
संस, जागरण बहजोई: जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट प्रसारित करने का एक और गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि सरताज मलिक नामक युवक ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें भारतीय तिरंगे का अपमान किया गया है। इसके साथ ही पोस्ट के नीचे पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है। ये पोस्ट मूल रूप से मुनीर अहमद माजरी नामक आइडी से इंटरनेट मीडिया पर डाली गई थी, जिसे सरताज ने अपनी आइडी से शेयर कर दिया।
तिरंगे के अपमान से जुड़े इस कृत्य के बाद लोगों में रोष फैल गया और लोगों ने इसे राष्ट्रीय सम्मान का सीधा अपमान बताया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, जिस पर बहजोई थाना प्रभारी हरीश कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए बताया कि पुलिस सरताज मलिक यूजर्स की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसे पकड़कर पूछताछ की जाएगी। मामले में जो भी विधिक कार्रवाई बनती है वो की जाएगी।