
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग
थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर- निर्मल जैन
हजारीबाग: 8 मई को अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मई माह का पांचवा रक्तदान शिविर ,शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया ।शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन के द्वारा किया गया शिविर का शुभारंभ दिल्ली से पधारे भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के सिख प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरपी सिंह एवं नविद्र सिंह द्वारा किया गया, दोनों अपने ननिहाल में आकर रक्तदान कर काफी खुशी महसूस की ,तत्पश्चात् श्रेयांश जेय , नियमित रक्तदाता भैया सायन कुमार, मोहम्मद हासिम ,रंजीत कुमार रंजन ( 9वीं वार), एसके सिंह, कृष्णा कुमार ,राहुल यादव, रविंद्र कुमार, रौनक राज, विजय कुमार एवं सत्येंद्र जायसवाल आदि रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। श्रेयांश जेय ने प्रथम बार रक्तदान कर आनंद की अनुभूति की ,भविष्य में भी रक्तदान करने का आश्वासन दिया ।एक गर्भवती महिला को ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी ,उन्हें रंजीत कुमार रंजन ने रक्तदान करके मदद की ,रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ,उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया, साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। थैलेसीमिया के रोग से बचने के लिए सरकार को सभी वयस्कों को शादी से पहले मुफ्त थैलेसीमिया जांच की सुविधा उपलब्ध करनी चाहिए ,जिससे माइनर थैलेसीमिया पीड़ितों की जोड़ी न बने। शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ,सदस्यगणएवं तय मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा