दो पक्षों में भूमि सीमांकन ओर पोस्टर को लेकर हुआ जमकर विवाद
सिंग्रामपुर मे संचालित भूमि
पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ कि गई
घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया
जबेरा थाना व सिंग्रामपुर पुलिस मौके पर आरोपियों की तलाश जारी
सिंग्रामपुर/// दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी मैं रविवार कि दोपहर में अचानक दो पक्षों में भूमि सींमाकन विवाद बन गया
दोनों पक्षों का राजीनामा ना होने पर विवाद बडने पर पक्षो द्वारा पत्थर फेंके गए भूमि इंडियन पेट्रोल पंप को निशाना बनाया गया पेट्रोल पंप की संचालक भागचंद यादव ने बताया होटल संचालित दाल सब्जी अन्य सामग्री फेंकी गई वहीं पेट्रोल डालने की मशीन तोड़ी गई आयल तेल डिब्बा तोड़ दिए गए जमकर पत्थर बरसाए गए यहा तक की पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार कि घटना सामने आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंग्रामपुर में भागचंद यादव के संचालित पेट्रोल पंप भूमि इंडियन पर दूसरे पक्ष द्वारा जमकर विवाद किया जिसमें लाखों रुपए का नुकसान कि बात समाने आई है
जबेरा सिंग्रामपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुडे ने बताया पोस्टर एवं भूमि सीमांकन कि विवाद पर एक पक्ष द्वारा भूमि पेट्रोल पंप पेट्रोल पर तोड़फोड़ की गई है आरोपियों के तलाश कर कार्रवाई की जा रही है।