
टिटिलागढ़, विधायक नवीन जैन के नेतृत्व में टिटिलागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों को गति मिली है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने की खुशी भी सुनने को मिली है। रविवार शाम स्थानीय भाजपा कार्यालय परिसर में आयोजित विलय समारोह में बेलगाम जिला परिषद क्षेत्र के सैकड़ों बीजद नेता भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में बीजद के वरिष्ठ नेता दिनेश पधान, सुनील जैन, सिकेंद्र राणा, शीशकेला पेक्स अध्यक्ष जयसिंह राणा, उद्यापन माझी, बासु राणा, रसेश्वर राणा, संतोष राणा, पुरंदर साहू, जरासंध राणा, संदेश्वर राणा, सिकेंद्र बेहरा, त्रिलोचना राणा, हाथीराम भोई, टिकेश्वर बेहरा, गुरु राणा, सुभाष राणा, जलंधर राणा, परमानंद राणा, दुला सुना शामिल थे। विधायक श्री जैन ने टिटिलागढ़ नगर निगम पार्षद ममता जैन का पार्टी की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने देश की आन-बान और शान सेना की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के साथ आर्थिक विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। भाजपा नेता पीयूष साहू, हरि नाग, जीतू जैन, नरेश राजपालिया, गोलू जैन, पीके साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
टीटीलागढ़ सि संतोष कुमार पटनायक की रिपोट इनाडियन tv news