बजरंगगढ़ थाना पुलिस ने मारपीट के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार
गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों एवं वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में जिले के बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा मारपीट के एक प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही से लंबे समय से फरार चल रहा स्थाई वारंटी गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कुलदीप पुत्र स्व. तेजा अहिरवार निवासी ग्राम बजरंगगढ़ जिला गुना के द्वारा वर्ष 2022 में मारपीट की एक घटना को लेकर जिसके विरूद्ध बजरंगगढ़ थाने में अप.क्र. 260/22 धारा 323, 294, 324 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ था । उक्त प्रकरण में आरोपी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय गुना से न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 1979/22 में स्थाई वारंट जारी हुआ था । पुलिस द्वारा वारंटी कुलदीप अहिरवार की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी कुलदीप पुत्र स्व. तेजा अहिरवार उम्र 35 साल निवासी ग्राम बजरंगगढ़ थाना बजरंगगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
बजरंगगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा, प्रधान आरक्षक ओमकांत खटीक, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक दिलीप कलावत, आरक्षक देव सिंह एवं आरक्षक रवि राठौर की सराहनीय भूमिका रही है ।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट