
थाना इंदरगंज के प्रकरण में 06 बर्ष से फरार तीन हजार के इनामी आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने लक्ष्मणगण पुल से किया गिरफ्तार
ग्वालियर। 15.05.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार इनामी आरोपियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना इंदरगंज के अप.क्र. 179/19 धारा 327,323,294,147,148 भादवि के प्रकरण में फरार तीन हजार रूपये का इनामी आरोपी को लक्ष्मणगण पुल के नीचे महाराजपुरा पर देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर को क्राईम ब्रांच व थाना इंदरगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर फरार इनामी आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार व सीएसपी इंदरगंज श्री रोबिन जैन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा व थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 दीप्ती तोमर के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना इंदरगंज पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को महाराजपुरा में लक्ष्मणगण पुल के नीचे मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम सिलौली थाना गोरमी जिला भिंड का रहने वाला बताया। उक्त पकड़ा गया आरोपी थाना इंदरगंज के अप.क्र. 179/19 धारा 327,323,294,147,148 भादवि का आरोपी होने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। उक्त पकड़ा गया आरोपी 06 साल से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 03 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.04.2019 को फरियादी गौरव यादव निवासी विजय लक्ष्मी बिहार कॉलोनी ने अपने मित्र बसन्त के साथ थाना इंदरगंज में रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 23.04.2019 को वह गाडी में काम कराने के लिए इंदरगंज आया था चौराहे पर रैली की भीड होने के कारण गाडी चौराहे पर खड़ी कर दी थी तभी राजपूत बोर्डिंग का लड़का मेरे पास आया व मेरा हाथ पकड कर बोला गौरव आज मुझे शराब पीने के लिए पैसे चाहिए मैने कहा मेरे पास नहीं है तो वह गालियां देने लगा व मेरे नाक पर मुक्का मारा मैं चिल्लाया तभी बोर्डिंग से उसका भाई व पाँच छः लड़के आये जो हाथों में घातक डण्डा, पत्थर, पाइप लिए हुए थे वह सभी एक राय होकर मेरे साथ मारपीट करके भाग गये। मेरे गले में सोने की चेन तथा हाथ की उंगली में अंगूठी तथा हाथ में टाइमैक्स कम्पनी की घडी पहनी हुई थी, जो मुझे नही मिली है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना इंदरगंज में आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 179/19 धारा 327,323,294,147,148 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः-थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा, थाना प्रभारी इंदरगंज निरी0 दीप्ती तोमर, क्राइम ब्रांच टीमः-उनि0 राजीव सोलंकी, प्र.आर0 जितेन्द्र तिवारी, आर0 अरूण पवैया, आर0 पवन शुक्ला, आर0 बिजेन्द्र चौहान, थाना इंदरगंज टीमः-सउनि0 राकेश दुबे, आर0 नीरज, आर0 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव