सहारनपुर में आरटीओ कार्यालय पर हंगामा: भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष राहुल बेदी गिरफ्तर
सहारनपुर जनकपुरी थाना पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (बेदी ग्रुप) के अध्यक्ष राहुल बेदी को 14 मई 2025 को अम्बेडकर चौक के पास से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 24 अप्रैल 2025 को आरटीओ कार्यालय पर हुए हंगामे और सड़क जाम के मामले में की गई। राहुल बेदी पर आरोप है कि उन्होंने 100 कार्यकर्ताओं और ई-रिक्शा चालकों के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालान माफी, किराया वृद्धि और अन्य माँगों को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके दौरान आरटीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया गया और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की व धमकी दी गई। इस घटना से सरकारी कामकाज में बाधा पड़ी और आम लोगों को परेशानी हुई।
मामले की शिकायत सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेंद्र बाबू गुप्ता ने की थी, जिसके आधार पर थाना जनकपुरी में मुकदमा संख्या 87/2025 धारा 191(2), 126(2), 121(2), 132, 351(3), 115(2) बीएनएस और 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत दर्ज हुआ। प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र नागर के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राहुल बेदी को गिरफ्तार किया। 42 वर्षीय राहुल, गोपाल नगर, नुमाइश कैंप के मूल निवासी और वर्तमान में माधव नगर के निवासी हैं।
जाँच में राहुल का आपराधिक इतिहास सामने आया, जिसमें कोतवाली नगर और सिविल लाइन थानों में मारपीट, धमकी, चोरी और एससी/एसटी एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी से शहर में अवैध प्रदर्शनों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस की सख्ती झलकती है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़