अवगत कराना है कि कल दिनांक 14.05.2025 को देर रात थाना नई मंडी क्षेत्र के बच्चन सिंह कॉलोनी में एक युवक को उसी के जानने वाले युवकों द्वारा गोली मारने की सूचना थाना नई मण्डी पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना नई मण्डी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया, घायल मेरठ में उपचारधीन है प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना नई मंडी और एसओजी की 03 टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत की बाईट
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़