इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
दारू प्रखंड में नरेगा दलालों द्वारा धड़ल्ले से जेसीबी मशीन लगाई जा रही है।
नरेगा के प्रखंड JE, BPO को काल करने पर नहीं देते कोई जवाब।
पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक फर्जी डिमांड कर अवैध निकासी करा रहा।
हजारीबाग/दारू मिली जानकारी अनुसार _3416007022/IF/7080903904400) GRAM BASARIYA ME BISRSA SICHAI SAMVARDHAN YOJANA KE TAHAT BHOLA PASWAN KE JAMIN PAR KUP NIRMAN
उपरोक्त योजना में बिते 15 माई 2025 की रात में JCB मशीन का उपयोग किया गया। मैं इसकी सूचना RAJEEV ANAND Mo 070706 31216 बीपीओ दारू और Vishal Kumar 062032 54556 JE दारु को कॉल कर देना चाहा पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई रिस्पांस नहीं दिया गया कॉल रिसीव नहीं किया गया बीपीओ दारू के द्वारा कॉल कट कर दिया गया।
इससे साफ जाहिर होता है कि धड़ल्ले से जितने भी जेसीबी मशीन नरेगा अधिनियम 2005 के 100 दिन की गारंटी रोजगार योजना के अंतर्गत लगाई जा रहे हैं । बीपीओ ,जेई और पंचायत सेवक द्वारा सर्टिफिकेट जेसीबी मशीन लगाने का दिया गया है। उपरोक्त कूप निर्माण कार्य की शुरुआत आज जेसीबी मशीन के द्वारा किया गया । और उक्त योजना में 77834 रूपए की अवैध निकासी पहले से ही की जा चुकी है। जिसका मैं स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा हूं। बसरिया के वार्ड गुड़िया देवी ने बताई की रोजगार सेवक,पंचायत सेवक द्वारा फर्जी डिमांड और अवैध निकासी किया जा रहा है। नरेगा योजनान्तर्गत जेसीबी मशीन लगाने का लाईसेंस BDO ने दे रखा है। और बिपियो कमिशन बड़े पैमाने पर ले रहा है। वहीं JE/AE केवल पेपरों पर MB बनाता है ।