एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देश पर जानसठ पुलिस ने अंतर राज्य डकैतों पर कसा शिकंजा
जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में यातायात कक्ष के अंदर एसपी देहात आदित्य जानसठ पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की गई प्रेस वार्ता,
एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देश पर देर रात्रि के समय जानसठ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान अंतर राज्य गैंग के सदस्य सरताज पुलिस की गोली लगने से हुआ था घायल,वही काम्बिंग के दौरान नसीरपुर रोड से सलमान को पुलिस ने किया था अरेस्ट, वही दो दिन पहले भोपा व काकरोली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इसी गैंग के तीन शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है जानसठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाशों के कब्जे से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुई डकैती के दौरान की गई डकैती में सोना चांदी के आभूषण भी किये बरामद।।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़