
कानपुर ।:-
कानपुर महाराजपुर में पुलिस ने पकड़ी जुएं की फड़ ।।
10 जुआरी मौके से हुए गिरफ्तार ।
महराजपुर के तिलसहरी खुर्द से पकड़े गए जुआरी ।
पकड़े गए सभी जुआरी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी 10 जुआरियों को पुलिस थाने लेकर आई जिसके बाद इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।:-
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक घर से किया गिरफ्तार करने वाली टीम ।।
एस आई वेद प्रकाश द्विवेदी
एस आई राकेश बहादुर सिंह
एस आई प्रतीक सिंह
एस आई सोहेल राज
हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
हेड कांस्टेबल मोहम्मद आसिफ
घेराबंदी करके किया गिरफ्तार
फड़ में लगे हजारो रुपए लगभग 8000हजार किए गए बरामद और ताश की गड्डियां।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, रिपोर्ट राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।