ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कैमोर पुलिस ने गिरफ्तार किया मादक पदार्थ गांजा तस्कर को
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित शाक्यवार द्वारा जिला कटनी के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टी.आई .कैमोर अरविंद जैन ने अपने पुलिस बल के साथ गत दिवस कैमोर में शेख रमजान पिता शेख हसन उम्र करीब 48 साल निवासी इंद्रजीत की दफाई खलवारा बाजार कैमोर को मोटरसाइकिल नंबर एमपी 21 एम.एफ. 6806 से दो किलो मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु ले जाते हुए घेराबंदी कर रंगे हाथों पकड़ा एवं आरोपी के कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹50000, मोटरसाइकिल एवं 2 मोबाइल जप्त किए जाकर शेख रमजान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 338/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया जा कर गिरफ्तार किया गया शेख रमजान को मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में टी.आई .कैमोर अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक एन. एल. परते, आरक्षक प्रेम शंकर पटेल , सनिल, अंजनी राज बहोर पांडे , मदन , शोभाराम एवं महिला आरक्षक भावना के द्वारा सूचना एकत्रीकरण से लेकर घेराबंदी कर पकड़ने में सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री ललित शाक्यवार जी ने टी.आई. कैमोर अरविंद जैन एवं उनकी टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है
