दबंगो की चली मनमानी, जबरन जमीन हड़पने का कर रहे प्रयास।

महमूदाबाद (सीतापुर) आपको बता दें कि ग्राम गुलरामऊ के दबंग चमन खां, फिरोज खां, नसीम खां मिलकर जबरन गाँव के ही रहने वाली महिला हसीन फातिमा की जमीन जबरन हड़पने का प्रयास कर रहे है। पीड़ित महिला के रोकने पर दबंग लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहे है। महिला ने 2 बार 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाई लेकिन नतीजा पुलिस के आने से पहले दबंग निर्माण कार्य रोक देते थे फिर पुलिस के जाने के बाद पुनः निर्माण कार्य चालू कर देते थे पीड़ित महिला ने परेशान होकर यह सूचना अपने हलके के दरोगा और सिपाही से कही लेकिन उन्होंने उनकी कोई सुनवाई नही की। फिर महिला ने इसकी शिकायत महमूदाबाद के उपजिलाधिकारी से की तो उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य रोकने का आदेश दे कर मामले की जांच करने को कहा। उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने जाकर कार्य को रुकवा दिया लेकिन दबंगों ने पुलिस के जाने के बाद अपनी दबंगई दिखाते हुए उपजिलाधिकारी के आदेश के विपरीत निर्माण कार्य कर के नया दरवाजा भी लगावा दिया।
इस तरह से उपजिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन दबंग लोगों द्वारा किया जा रहा है।पीड़िता ने शासन व प्रशासन से निवेदन किया है कि निर्माण कार्य को रोक लगाने के साथ साथ दबंगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट-अनुज कुमार जैन