
उरई(जालौन):
डकोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता:
10 हजार का इनामी बदमाश दबोचा, बाइक और नगदी बरामद:
डकोर,अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में डकोर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोटरसाइकिल, नकदी और संदिग्ध सामान बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप सोनी पुत्र अमर सिंह निवासी पठानपुरा नई बस्ती, थाना राठ, जनपद हमीरपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ डकोर थाने में मु.अ.सं. 154/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं 331(4), 305, 317(2), 317(4) में मुकदमा दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। डकोर पुलिस को 18 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रदीप सोनी जैसारी खुर्द मोड़ के पास मौजूद है। इस पर थाना प्रभारी डकोर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल (UP-91 U-3047), दो सफेद धातु के टुकड़े और 1200 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सख्त कदम उठा रही है।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश