
फ्लाईओवर/ अंडर पास न होने की वजह से आम जनमानस त्रस्त – आशु
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
राबर्ट्सगंज रेलवे क्रॉसिंग पर दिन में दर्जनों बार लग रहा जाम
पुसौली /पीथा मार्ग पर रेलवे लाइन क्रॉस कर आम जनमानस जाने को मजबूर
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय के नाम से कलेक्ट्रेट पर अपर जिलाधिकारी महोदय श्री रमेश चंद जी को ज्ञापन दिया । राबर्ट्सगंज रेलवे क्रॉसिंग एवं पुसौली /पीथा रेलवे क्रॉसिंग को लेकर उस पर फ्लाईओवर/ अंडरपास बनवाने की मांग करते हुए , आशु दुबे ने कहा कि रोजाना राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर हजारों लोगों का आवागमन है ये रास्ता रामगढ़,नगवा,खलियारी होते हुए बिहार भी चला जाता है, वहीं रामगढ़, नगवा के रास्ते चंदौली भी लोग आया-जाया करते हैं इस मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर अगर देखा जाए तो दिन में कम से कम 50 से 60 मालगाड़ी का आवागमन और वही लगभग आठ गाड़ी के लम सम पैसेंजर और एक्सप्रेस गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है जिसकी वजह से रेलवे फ़ाटक दिन में कई बार गिरा हुआ रहता है और जिससे जाम का झाम पड़ा रहता है ।कई बार मरीज को भी जाम लगने से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।रोजाना हज़ारो लोगो जो इस रास्ते से आते – जाते हैं उनका भी जाम में फस कर समय खराब हो जाता है । वही पीथा – पुसौली मार्ग पर रेलवे लाइन क्रॉस करके लोग आते जाते हैं जिसकी वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पीथा-पुसौली मार्ग को तो लेकर पूर्व में माननीय छोटेलाल खरवार (सांसद) जी को भी ज्ञापन दिया गया था और अंडरपास की मांग भी की गई थी लेकिन इन दोनों जगह पर अभी तक कोई कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर रेलवे का क्रॉसिंग के आस-पास अतिक्रमण भी भरपूर मात्रा में फैला हुआ हैं जो जाम का कारण बनता हैं और आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त बातों को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय से फ्लाओवर/ अंडरपास बनवाने की मांग किया। इस मौके प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा , श्रीकांत मिश्रा ,युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ,युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ,राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता ,सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव उपस्थित रहे ।