
दतिया आज दतिया रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश स्काउट एंड गाइड जिला संघ दतिया के द्वारा जल शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों नेइस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को आरो का ठंडा जल पिलाने का कार्य किया इस अवसर पर आज जल सेवा का उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी यू ऐन मिश्रा जिला कमिश्नर स्काउट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेशन अधीक्षक के ऐसे दागी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह ने की अतिथियों ने कहा जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इस गर्मी की दुपहरी में स्वयंसेवकों द्वारा जो रेल यात्रियों को ठंडा जल पिलाने का कार्य किया जा रहा है वह वास्तव में बहुत स्वागत योग है इस पुण्य कार्य से स्वयंसेवकों में समाज सेवा की भावना के संस्कार जीवन में उतरते हे अतिथियों ने सामाजिक संस्थाओं जन सामान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी लोग इस शिविर में आकर पुण्य कार्य के सहभागी बने इस अवसर पर जिला सचिव राजेश कतरौलिया अतिवल सिंह डी ओ सी सक्षम तिवारी डीके विश्वकर्मा लहार संतोष परिहार अंकित विश्वकर्मा राजेंद्र प्रजापति जयराम पटवा अर्चना जाटव कुसुम परिहार किरण ठाकुर ने सहभागिता की
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव