
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
चित्र संख्या 01 व 02 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 19 मई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025 का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाय। डीएम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों तथा इस क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक व्यक्तियों को नीति के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाय ताकि प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों एवं क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके।
डीएम मोनिका रानी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहन अनुज्ञा-पत्र के अनुसार निर्धारित रूटों पर ही संचालित हों तथा किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न होने पाये। उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अनाधिकृत रूप से संचालित बस अड्डों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर विभिन्न मार्गों से अतिक्रमण को हटवाकर पटरियों को दुरूस्त करायें। ब्लैक स्पाट पर चर्चा के दौरान निर्देश दिया गया कि वन व एनएचएआई संयुक्त रूप से कुड़वा मोड़ का भ्रमण कर चारों ओर जगह बढ़ाकर पटरियों का सुदृढ़ीकरण कराएं। अधि.अभि. लो.नि.वि. को निर्देश दिया गया कि विगत 03 वर्षों में ब्लैक स्पाट के सम्बन्ध में व्यय की गई धनराशि तथा कराये गये कार्यों का विवरण अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि जिला उद्योग केन्द्र, जिलाधिकारी कार्यालय के आस-पास तथा अन्य रेहड़ी व ठेले बहुल्यता वाले क्षेत्रांे में अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त करायें तथा यलों पट्टी बनाकर सीमा भी निर्धारित की जाय। डीएम ने कहा कि नानपारा बस स्टैण्ड के लिए तत्काल उपयुक्त भूमि की तलाश कर स्टैण्ड को शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर यातायात के अधिक घनत्व को देखते हुए सड़क के दोनों ओर इण्टर लाकिंग लगाकर यातायात को सुगम बनाया जाय। डीएम ने कहा कि हिट एण्ड रन के मामलों में माता पिता को खोने वाले बच्चों को जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय कर मुख्यमंत्री बाल योजना से आच्छादित कराया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु एनएच पर चलने वाले अनाधिकृत टैªक्टरों तथा सड़क के दोनों ओर खड़े होने वाले वाहनों विशेषकर ट्रकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रर्वतन कार्यों में निरन्तरता लाकर अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। डीएम ने नो हेल्मेट-नो पेट्रोल का कड़ाई के साथ पालन कराने तथा मरीमाता चौराहे पर ऐरो मार्क, लाईटिंग के साथ बहराइच शहर को इंगित करते हुए बोर्ड स्थापित कराये जाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह व कतर्नियाघाट के बी. शिवशंकर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा व ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार, सम्बन्धित एसडीएम, अधि. अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह व प्रदीप कुमार, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक
चित्र संख्या 03 व 04 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 19 मई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियोजन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विभिन्न न्यायालयों में योजित गम्भीर धाराओं में अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित मुकदमों पर विशेष चर्चा करते हुए ट्रायल को गति देने के निर्देश दिये गये। डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि जिन प्रकरणों में दोष मुक्ति हुई है उनकी विशेष समीक्षा कर अपील में जाने योग्य वादों में समयबद्ध रुप से अपील कर प्रभावी पैरवी की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि जो स्टेट के विरूद्ध निर्णय हो उसकी अपील कार्यवाही में विलम्ब न करें उसका कम्प्लान्स तैयार कर लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।
बैठक का संचालन करते हुए प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन कन्दर्पेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मा. सत्र न्यायालयों में प्रभावी पैरवी कर 10 मामलों में सजा दिलायी गयी। जिसमें 05 आजीवन कारावास तथा एनडीपीएस के मामले में 20 वर्षों का कारावास कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य मामलों में भी अधीनस्थ न्यायालय में भी प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध जुर्माना अधिरोपित कराते हुए मा. न्यायालय द्वारा दण्डादेश पारित करवाया गया। बैठक में एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, डीजीसी क्रिमिनल गिरीश चन्द्र शुक्ला, संत प्रताप सिंह विशेष शासकीय अधिवक्ता, अभियोजन अधिकारी निर्मल कुमार यादव, एपीओ तबस्सुम, प्रमोद कुमार, एसपीपी पाक्सो संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एडीजीसी क्रिमि., प्रेम प्रकाश मिश्रा, सुनील कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।