गोंडा़ यू०पी०से आवैश अंसारी की रिर्पोट
*फर्जी अभिलेखो से शिक्षक की नौकरी पाने वाले 02 जालसाज गिरफ्तारः-*
दिनांक 03.04.2021 को थाना उमरीबेगमगंज के अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार मौर्या ने कूटरचित/फर्जी अभिलेखो के माध्यम से शिक्षक बनकर नौकरी प्राप्त करने वाले 02 जालसाजो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज को तत्काल इन जालसाज अपराधियो की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज के नेतृत्व में टीमें बनाकर लगायी गयी थी। सर्विलांस टीम को भी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।
पुलिस अधीक्षक के दिये गए निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 05.07.2021 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम ने दोनो जालसाज अभियुक्तों जिनमें अभियुक्त श्रीधर को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परसपुर के पास से व अभियुक्त श्रीराम यादव को बेलसर टैक्सी स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त दोनो अभियुक्तो ने कूटरचित व फर्जी दस्तावेज के माध्यम से शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी।