
???? बस्ती/ यूपी: महीनों से चल रही नकली पनीर फैक्टरी का भंडाफोड़,
नकली पनीर सहित हिरासत में लिए गए कई आरोपी
लगभग 6 महीनों से किया जा रहा था नकली पनीर बनाने का कारोबार.
छापेमारी में कई कुंटल नकली पनीर बरामद.
एसडीएम सदर के नेतृत्व में एसओजी टीम ने मारा छापा.
नकली पनीर कारोबार का सरगना रामकुमार मेवा लाल साहू फरार.
पुरानी बस्ती थाना के सुर्ती हट्टा का रहने वाला सरगना रामकुमार मेवा लाल साहू.
फैक्ट्री का मैनेजर संजय सिह भी फरार. इसी की देखरेख में फलफूल रहा था नकली पनीर का कारोबार.
जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन दो से तीन कुंटल नकली पनीर की होती थी सप्लाई.
डुमरियागंज, रुधौली, बस्ती खोवा मंडी से कराया जा रहा था नकली पनीर की खपत.
इस प्रकरण में फैक्ट्री पर कार्य करने वाले करीब आधा दर्जन लोगो को पुलिस ने लिया है हिरासत में, पूछताछ जारी.
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा मैदान स्थित सेंट्रल बैंक के बगल नेहरु बाल विद्या मन्दिर के सामने का.
विकास श्रीवास्तव