
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर चार दुकानदारों के खिलाफ एफआइआर के निर्देश - Indian TV News Lucknow
एटा । शासन से प्राप्त निर्देश केअनुपालन में जिलाधिकारी केआदेशअनुसार जनपद में कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए।17 मई की प्रातः 7:00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगा गया है कोरोना कर्फ्यू का संपूर्ण जनपद में शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है।
जनपद स्तर पर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद में मेडिकल दवा सर्जिकल की दुकानें 24 घंटे खुलने के निर्देश दिए गए हैं वही कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जी,फल,दूध,किराना,खाद बीज,एवं कीटनाशक दवाओं की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलने की एवं उचित दर विक्रेता की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुलने के निर्देश दिए गए।
इन दुकानों के अतिरिक्त अन्य दुकान है स्वामी द्वारा दुकानें खोलें जाने की शिकायत पर जिला अधिकारी द्वारा शहर में भ्रमण कर पोस्ट ऑफिस रोड पर इस दौरान चार दुकानदारों जिसमें फोटोस्टेट,कार फर्नीचर,बक्सा,फोटोस्टेट हियर सलून,की दुकानें खुली मिलने पर संबंधित दुकान स्वामी के खिलाफ कोरोना कफ्र्यू में दुकान खोलें जाने पर एफआईआर की कार्रवाई करने हेतु कोतवाली नगर प्रभारी को निर्देश दिए है।