आगरा से लक्ष्मण चाहर की रिपोर्ट
आपको बताते चलें की मलिकपुर जाजऊ से होकर एक सडक सरसा वाया मैसेल्या जेंगारा चौड़ीकरण और सौंदर्यी करण हेतु स्वीकृत हुई है जिसका कार्य लगभग दोनों ओर से पूर्ण हो चुका है बिचौ बीच सरसा की सडक को न बनाकर महोदया जिंदपुरा होकर सडक निर्माण कराना चाहती है जबकि सडक टेंडर में जिंदपुरा का कही नाम नहीं है जे. इ. मैडम से बात करने पर मैडम का कहना है की पहले भी यह सडक जिंदपुरा होकर बनबा चुकी है महोदया द्वारा स्पस्टीकरण लोगो के गले नहीं उतर रहा क्युकी जब रास्ता सरसा वाया मैसेल्या है तो जिंदपुरा में सडक निर्माण क्यों! इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है इस समय एक माननीय भी आग में घी डालने का कार्य कर रहे हैं माननीय ग्राम ग्रामीणों को धमकाते हैं कि सड़क जिंदपुरा होकर ही बनेगी वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क तय स्थान से होकर नहीं बनती है तो वह इसका विरोध करेंगे और कोर्ट से स्टे लाकर इस सड़क का निर्माण कराएंगे जे. इ. की इस जिद के कारण ग्रामीणों में रोष है वहीं समाजसेवी राजकुमार चाचा का कहना है कि यदि सड़क के स्थान से होकर नहीं बनी तो वह डीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठेंगे और सड़क निर्माण में हो धांधली का पता करेंगे. ऐसा सुनने में आ रहा है कि एक बार इस सड़क का अनैतिक रूप से बजट भी पीडब्ल्यूडी द्वारा उठा लिया गया है