
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर और नगर आयुक्त को भीषण गर्मी में पानी ना आने,नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी,खराब स्ट्रीट लाइट और हैंडपंपों की मरम्मत और ईदुल अजहा पर विशेष सफाई/सड़क मरम्मत के लिए सौंपे पत्र बोले नगर आयुक्त पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी,सफाई भी होगी चकाचक!
नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी,भीषण गर्मी में पानी ना आने और खराब हैंडपंप और सड़क मरम्मत और सड़कों की गुणवत्ता के लिए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों का दल नगर आयुक्त शिपू गिरि से मिला पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि उनके वार्ड में 19 सफाई कर्मचारियों की कमी है और पूरे नगर के वार्डो का यहीं हाल है,प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान के बाहर लगा मिनी ट्यूवेल फेल हो गया है पानी ना आने से बहुत दिक्कतें है तुरंत रिबॉर हो यही हाल हैंडपंपस का भी है मछुआरा मोहल्ले,शाहनूरजी,गणपत सराय,मोहल्लों के इंडिया मार्क 2 नल खराब है और सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट लाइट बंद है आने वाला समय ईदुल अजहा का है उससे पूर्व व्यवस्था दुरुस्त हो जाए,पार्षद महमूद ने आतिश बाज़न में खराब मिनी ट्यूबवेल और पानी ना आने की शिकायतें की,पार्षद डॉक्टर मंसूर ने सड़क दुधली में 27 कर्मचारियों के परिपेक्ष में मात्र 10 कर्मचारी आने और सफाई ना होने की शिकायत की,पार्षद गुलज़ेब खान ने पानी ना आने और पार्षद सईद सिद्दीकी ने मदरसे के पास बड़ी पुलिया ना बनने और नाले की शिकायत की पार्षद इज़हार मंसूरी ने सफाई की शिकायत की और पानी ना आने की शिकायत की,पार्षद समीर अंसारी ने गर्मी में भी निगम से ठंडे पानी के फ्रिज ना लगवाने पर प्रश्न उठाए,पार्षद रईस पप्पू ने मोहल्ला लुंगीग्रान में खराब गुणवत्ता की सड़क की शिकायत की और कहा कि जांच का विषय है कि एक महीने में कैसे सड़क खराब हो गई है,पार्षद आसिफ अंसारी और पार्षद एडवोकेट जावेद ने पानी,और स्ट्रीट लाइट की शिकायत की पार्षद हाजी मोहर्रम अली पप्पू और हाजी नूर आलम ने ईदुल अजहा से पहले निगम की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करवाने की मांग की नगर आयुक्त शिपू गिरि ने पार्षद दल को विश्वास दिलाया कि कही भी पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सफाई भी चकाचक मिलेगी इस दौरान उस्मान अली,जावेद मलिक,नय्यर जुबैरी,शाह हारून जुबैरी,तंजीम बख्शी मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़