
यातायात प्रभारी द्वारा चैकिंग के दौरान पीडीएस चावल का परिवहन करते पिकअप वाहन पकडा, 39 बोरियों में भरा मिला पीडीएस का 19.5 क्विंटल चावल
पुलिस अधीक्षक गुना अंकित सोनी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मागर्दशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर पूरी मुस्तैदी एवं सजगता कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है । इसी तहत आज दिनांक 20 मई 2025 को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपने यातायात बल के साथ गायत्री मंदिर के पास यातायात थाने के सामने वाहन चैकिंग के दौरान एक लोडिंग वाहन क्रमांक MP08-GA-427 की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने से वाहन को रोका गया एवं ड्राइवर से गाड़ी के दस्तावेज मांगे गए तो ड्राईवर ने एकदम से गाड़ी का दरवाजा खोला और तेजी से दौड लगाकर भाग गया । इसके बाद गाड़ी को अंदर से चैक किया गया तो उसमें 39 बोरियों में 19.5 क्विंटल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) वाला चावल भरा हुआ मिला । प्रथम दृष्ट्या देखने पर प्रतीत हुआ कि चावल का परिवहन अवैध तौर पर किया जा रहा था । इसके बाद पिकअप वाहन सहित चावलों की 39 बोरियां जप्त कर यातायात थाना परिसर में सुरक्षा हेतु खड़ा करवाया गया एवं थाना प्रभारी यातायात द्वारा जिसके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई तथा पीडीएस चावल के अवैध और अनैतिक रूप से परिवहन करने पर उचित एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली व जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, जिसमें उनकी ओर से अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट