
बेटी की शादी में गिफ्ट के लिए रखी एलईडी व मिक्सर चोरी के मामले में बजरंगगढ थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही
मात्र 24 घंटों के भीतर आरोपी किया गिरफ्तार, संपूर्ण माल बरामद
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए इन अपराधों के निरंतर खुलासे किए जा रहे हैं । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में जिले के बजरंगगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुहिल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सतनपुर में शादी वाले घर से बेटी को गिफ्ट देने के लिए रखी एलईडी टीव्ही एवं मिक्सर चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया संपूर्ण सामान बरामद कर लिया है ।
गौरतलब है कि दिनांक 19 मई 2025 को फरियादी मनीराम अहिरवार निवासी ग्राम सतनपुर थाना बजरंगगढ द्वारा बजरंगगढ थाने में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 17 मई 2025 को उसकी बेटी की शादी थी, रात में वारिश होने से सभी लोग आसपास के घरों में छिप गए । इसी दौरान उसकी ओर से अपनी बेटी को गिफ्ट में दी गई एलईडी टीव्ही एवं मिक्सर मशीन मंडप के नीचे से कोई चोरी कर ले गया । इस दौरान फरियादी द्वारा गांव के ही लोकेन्द्र रजक संदेह व्यक्त किया गया । जिस पर से संदेही आरोपी लोकेन्द्र रजक के विरुद्ध अप.क्र. 61/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
बजरंगगढ थाना पुलिस द्वारा चोरी के उपरोक्त प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही कर संदेही लोकेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र प्राण सिंह रजक उम्र 22 साल निवासी ग्राम सतनपुर थाना बजरंगगढ को अभिरक्षा में लेकर उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया । इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी लोकेन्द्र रजक की निसादेही से प्रकरण में चोरी गई एलईडी टीव्ही एवं मिक्सर कुल कीमती 18000 रुपये का संपूर्ण माल बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
बजरंगगढ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुहिल शर्मा, प्रधान आरक्षक ओमकांत खटीक, प्रधान आरक्षक दिलीप कलावत, प्रधान आरक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक संदीप खटीक एवं आरक्षक नबल जाटव की विशेष भूमिका रही है ।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट