
जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त पहल पर आज जनसुनवाई का किया गया आयोजन, कलेक्टर कन्याल का नवाचार
विभिन्न समस्याओं से संबंधित 410 आवेदन हुए प्राप्त, निराकरण के दिये निर्देश
गुना 20 मई 2025
जन समस्याओं के त्वरित एवं समन्वित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के नेतृत्व में आज जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त पहल पर जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में संयुक्त जनसुनवाई का आयोजन किया गया। यह नवाचार प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, समन्वय और संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर उभरा है।
इस विशेष जनसुनवाई में कलेक्टर कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने स्वयं आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जिया फातिमा एवं सुश्री मजुषा खत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में कलेक्टर कन्याल ने कहा कि आज पुलिस प्रशासन के साथ जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक जन समस्याओं का निराकरण करना है। जन समस्या के कुछ प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित होते थे। इसे दृष्टिगत रखते हुए आज संयुक्त रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। उन्होंने भूमि संबंधी मामलों के निराकरण के संबंध में सभी एसडीएम को “मोबाइल कोर्ट” माध्यम से आपसी सहमति के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए, जिससे जिले में सकारात्मक परिणाम भी देखने मिल रहे हैं।
जनसुनवाई में किये गये इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और पुलिस की संयुक्त भागीदारी से आमजन को एक ही मंच पर प्रभावी और शीघ्र न्याय दिलाना है। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों ने भूमि, पेंशन, नामांतरण, राशन, विद्युत तथा अन्य विषयों से संबंधित लगभग 410 समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
कलेक्टर कन्याल ने कहा, “संयुक्त जनसुनवाई प्रशासनिक व्यवस्था में समन्वय का उदाहरण है। हमारा प्रयास है कि आमजन को एक ही स्थान पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान मिले, ताकि उन्हें भटकना न पड़े।” कलेक्टर कन्याल की इस पहल को जिले में सुशासन की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है, जहाँ आम नागरिक की समस्या को प्राथमिकता दी जाती है और अधिकारी उसे समाधान तक पहुँचाने के लिए तत्पर रहते हैं।
कलेक्टर द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से प्रदान किये 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक
आज जनसुनवाई के दौरान विभिन्न आर्थिक सहायता राशि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनके संबंध में त्वरित निराकरण करते हुए कलेक्टर कन्याल द्वारा 04 आवेदनों पर रेडक्रॉस के माध्यम से 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि के चैक संबंधितों को दिये। जिनमें मुल्लोबाई पत्नि स्वा.भागीरथ जाटव निवासी ग्राम रामपुरा तहसील गुना, मनोज सेन पुत्र सुरेश सेन निवासी नानाखेड़ी वार्ड नंबर 01 वृद्धा आश्रम के पास को, रेखाबाई पत्नि आनंद नाडकर निवासी कैंट चौराहा गुना को एवं मुलचंद सिंह साहू ग्राम खुटियावाद को 10-10 हजार रूपये के मान से कुल 04 आवेदकों को 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक कलेक्टर कन्याल द्वारा प्रदान किये गये
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट