
करौली जिले के सपोटरा में 7 फरवरी शाम को पुलिस गस्त कर रही थी व पुलिस थाना अधिकारी धारा सिंह के साथ मुरारी लाल अर्जुन सिंह चालक मोहर सिंह आदि पुलिस के जबान मौजूद थे इस दौरान शाम 5:बजकर 25 मिनट पर राजकीय विद्यालय सपोटरा भवन के आगे गज्जू पुरा रोड पर शमशान घाट के पास पहुंचे जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला तो पुलिस ने जीप रुकवाकर उससे बहां पर खडा रहने के बारे पूछने की कोशिश की तो वह भागने लगा तभी पुलिस ने उसको पकड़ कर उससे उसका नाम पूछा तो उसने उसका नाम भौरया मीणा उम्र 32 साल निवासी गज्जूपुरा बताया ईसी दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 3 ग्राम 67 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। और सपोटरा पुलिस ने उस पर कार्यवाही करके आरोपी को गिरफ्तार किया और इस प्रकरण मे संख्या 40 / 2025 धारा 8 /21 एनडीपी एस एक्ट में पंजीकृत किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है
*जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान इंडिया टीवी न्यूज़*