नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
वज्रपात से युवक की मौत
हजारीबाग/विष्णुगढ: थाना क्षेत्र अंतर्गत अलपिटो पंचायत के सिमरिया करमाटांड़ में वज्रपात से सुनील ठाकुर (35) पिता छोटी ठाकुर की मौत हो गई।घटना मंगलवार को दो बजे घटी।बताया गया कि मृतक मुंबई में सैलून चलाता था।लगभग तीन महीने पहले घर निर्माण कराने के लिए वह आया था।घर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य करवा रहा था।इसी बीच अचानक बारिश आ गई। घर को बारिश के नुकसान से बचाने के लिए वह प्लास्टिक की चादर डाल रहा था।इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आ गया।आसमानी बिजली से बुरी तरह घायल सुनील को विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।