
राजस्थान के जिला करौली में मिशन हरियाला – राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो गई हैं एवं करौली जिले की 14 नर्सरियों में 14 लाख 63 हजार पौधे तैयार किए गए हैं और अभियान 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा तथा उपवन संरक्षक सुमित बंसल के अनुसार राज्य सरकार का लक्ष्य हर साल 10 करोड़ पौधे लगाना है। इससे
प्रदेश को हरा-भरा बनाने और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। और नर्सरियों में बड़,पीपल, बबूल, नीम और अशोक के पौधे तैयार किए गए है। और इनके अलावा फलदार, फूलदार और छायादार पौधे मौजूद हैं। तथा सभी पौधे आम लोगों और सरकारी विभागों
व ग्राम पंचायतों को मुफ्त दिए जाएंगे। और करौली की केंद्रीय पौधशाला में सबसे ज्यादा 3.33
लाख पौधे तैयार किए गए हैं एवं दुर्गाशाया में 1.80 लाख गुढ़ाचंद्रजी में 1.50 लाख, बड़ खोरा और बाल सागर में 1.30-1.30 लाख पौधे हैं। और चैनपुर में 1.10 लाख व श्री महावीर जी और नारौली डांग में 90-90 हजार, खोहरी में 80 हजार पौधे तैयार हैं। गुड़गांव और खान की चौकी में 40-40 हजार, जबकि क्यारदा व मंडरायल और मासलपुर में 30-30 हजार पौधे तैयार किए गए हैं तथा 1 जुलाई से पौधे वितरण किए जाएंगे।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।*