ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
21/05/2025
बस्तर संभाग के नारायणपुर/बीजापुर/दंतेवाड़ा के सीमावर्ती
क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की पी. सुंदर राज IGP बस्तर
बस्तर संभाग नारायणपुर/बीजापुर/दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ में दिनांक 21/05/2025 को सुरक्षा बलों ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
अब तक इस अभियान के दौरान कुल 27 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गया हैं l
नक्सलियों केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सदस्य /माड़ डिवीजन के बड़े कैडर/PLGA cadres की आसूचना पर डीआरजी नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की DRG टीमों टीमों अबूझमाड़ में ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी l
विगत कई दिनों से लगातार जारी इस महत्वपूर्ण अभियान से प्राप्त सभी तथ्यों और जानकारियों पर विचार करने के पश्चात अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के माओवादी कैडर या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
नक्सली हमले का बहादुरी से मुकाबला करते हुए DRG टीम के एक सदस्य एक जवान शहीद हो गए।
मुठभेड़ में कुछ अन्य जवानों को इस ऑपरेशन के दौरान चोटें आईं। सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है और अब वे खतरे से बाहर हैं।
सर्च अभियान लगातार जारी है।
विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी l