
राजस्थान जिला करौली व क्षेत्र केलादेवी, सपोटरा मण्डरायल, मासलपुर आदि जगहों पर गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। रोज सुबह 10 बजे के बाद सुरज की तेज किरणों के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। और इसके चलते बाजार व सड़कें सूनी नजर आ रही हैं। और लोग गर्मी से बचने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध रहे हैं। तथा चश्मे का इस्तेमाल कर रहे हैं। और डिहाइड़ेशन से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। तथा कोल्ड ड्रिंक,नींबू पानी, जूस और लस्सी की मांग बढ़ गई है एवं बाजारों में पंखे, कूलर और एसी की बिक्री में भी तेजी आई है।और विज्ञान केंद्र हिंडौनसिटी के मौसम विज्ञानी एम.के.नायक के अनुसार पिछले एक सप्ताह में तापमान में लगातार वृद्धि हुई है। और 13 मई को जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री था और वह 16 मई को 44 डिग्री तकपहुंच गया। और न्यूनतम तापमान भी 24 से बढ़कर 27 डिग्री
हो गया। तथा मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।