
राज्य के आला अधिकारी आज से बीकानेर में निरन्तर व्यवस्थाओं पर रखे हैं नजर
राजस्थान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बड़ी सभा बीकानेर के नजदीक देशनोक मे हो रही है।इसके दौरान आज चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बुधवार प्रस्तावित वीवीआईपी विजिट के मध्य नजर पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।इस दौरान इंटेनशिव कार्डिक केयर यूनिट मे वीवीआईपी विजिट संबंधित इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण किया।साथ ही कार्डिक इमरजेंसी एसीसीयू 2 मे दी जाने वाली चिकित्सा व्यवस्थाओं को भी देखा,इस दौरान हार्ट हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पिन्टू नाहटा ने कार्डिक अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न प्रकार आधुनिक चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान शासन ने कंटीन्जेसी रूम द्वितीय तल कमरा नंबर दो,तीन और चार का भी अवलोकन किया।साथ ही कैथ लैब एवं प्रस्तावित दो नवीन कैथ लैब का अवलोकन किया। शासन सचिव राठौड़ ने निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली कार्डिक सेवाओं एवं व्यवस्थाओं की सराहना की।इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.गुंजन सोनी, पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . देवेंद्र चौधरी, प्रोटोकॉल अधिकारी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य,उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी अन्य चिकित्सक साथ थे।
इंडियन टीवी बीकानेर रिपोर्टर ।ब्यूरो चीफ विजेश पारीक