
अबूझमाड़ में DRG जवानों का बड़ा ऑपरेशन, 28 नक्सली ढेर – टॉप लीडर बसरत राजू भी मारा गया
असीम पाल
ब्यूरो चीफ, कांकेर, छत्तीसगढ़
अबूझमाड़ के माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी (DRG) के जवानों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 28 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है। इस मुठभेड़ को अंजाम देने वाली टीमें नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की बताई जा रही हैं।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ सुबह से ही माड़ के दुर्गम जंगलों में जारी थी। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें कई नक्सली ढेर हो गए। मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सबसे बड़ी सफलता यह रही कि सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली और टॉप लीडर बसरत राजू को भी ढेर कर दिया है। यह नक्सली छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की पुलिस को लंबे समय से वांछित था।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन लगातार 50 घंटे चला। इसमें सुरक्षा बलों की सूझबूझ और बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार है।
इंडियन टीवी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई महिला नक्सलियों के शव भी बरामद हुए हैं, और बरामद हथियारों में आधुनिक राइफलें और संचार उपकरण भी शामिल हैं।
सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।