*कोटा की बेटी सुनीता वर्मा का टोडारायसिंह ससुराल रैगर*
मोहल्ला,संदिग्ध मृत्यु का मामला
आज मृतक महिला के परिवार ने अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा प्रदेश अध्यक्ष पारस वर्मा के साथ टोंक जिला कलेक्टर ओर एस डी एम को ज्ञापन दिया और पुलिस मेडिकल जांच की गड़बड़ी को बताया,कलेक्टर साहिबा को पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह एक हत्या के मामले को खुदकुशी का रूप दिया जा रहा है और एक गरीब परिवार कोटा से टोंक आ आ के परेशान हो रहे है न उनसे सही से बात की जाती है न सही जवाब दिया जाता है गरीब मजदूर परिवार एक तरफ बेटी खोने से परेशान है दूसरी तरफ न जांच के बारे में बताया जा रहा है न एफ एस एल रिपोर्ट दी जा रही है आज डेढ़ महीने से ऊपर होके भी कोई कार्रवाई नही हुई न ही ससुराल पक्ष से एक भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया,शादी को सिर्फ 5 महीने हुए और ये दर्दनाक हादसा हो गया,कलेक्टर साहिबा ने सही जांच का आश्वासन दिया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही