पीलीभीत से अवनीश कुमार ब्योरा चीफ़ इडियन टीवी न्यूज़
- पीलीभीत में विद्युत विभाग ने चलाया राजस्व वसूली अभियान
पीलीभीत के 33 बटे 11 केवी रामलीला ग्राउंड पीलीभीत विद्युत विभाग ने की छापेमारी जे ई दीपेश प्रताप सिंह व रामस्वरूप व लाइनमैन छत्रपाल सिंह राजपूत पहुंचे अपनी टीम के साथ सराय सुंदरपुर में बिजली बिल जमा न करने पर 15 लोगों के खंवे से उतारी लाइन और उन्हें सख्त निर्देश दिए की अति शीघ्र ही अपना बिल जमा करने की कृपा करें और पूरे जिले भर में चलाया राजस्व वसूली अभियान। और वहीं पर जेई दीपेश प्रताप सिंह ने कहां की अन्यथा आप लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई धारा 138 बी के तहत एफ आई आर करा दी जाएगी जिसमें लाइनमैन बा J.E दीपेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे और गांव में माहौल अफरा तफरी का बना रहा
