सामान खरीदने के बहाने शातिर ठग ने दुकानदार को लगाई की चपत
तल्हेडी बुजुर्ग दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए शातिर ठग ने दुकानदार को पांच सो रुपए की चपत लगाई।
तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में स्थित *जनरल स्टोर संचालक बबलू पुत्र बलजोर निवासी सरसीना ने बताया कि* हमारी चौधरी मार्केट में जनरल स्टोर की दुकान है। बुधवार को देर शाम मेरी लड़की दुकान का संचालन कर रही थी।इसी दौरान एक शातिर युवक फेश वाश खरीदने आया।जब उसने उस ठग को सामान दे दिया तो उसके बाद उसने सामान लेने से इंकार कर दिया। इसी बुना उधेड़ मे वह दुकानदार से पांच सो रुपए लेकर भाग निकला। जब दुकानदार ने उस ठग का पीछा किया तो सड़क पर खड़ा उसका दूसरा साथी उसे बाइक पर लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में उस ठग को पहचानने का प्रयास किया लेकिन धूप के कारण उस ठग का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दिया।दुकानदारों का कहना है कि कस्बे में ठगी करने वाला गिरोह फिर से सक्रिय दिखाई दे रहा हैं जो दुकानदारों के साथ ठगी कर घटना को अंजाम दे रहे हैं। चौकी प्रभारी अजय कसाना का कहना है कि इस प्रकरण में दुकानदार द्वारा हमें कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़