लखनऊ।। युवक पर हमला करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला डूड्ढा कॉलोनी गुरुवार रात सुमित उर्फ सुशील यादव पर गोली चलाने वाले दो युवकों मे से एक आरोपी युवक करन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वही मुख्य आरोपी शेरू अभी भी फरार है,
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सुमित उर्फ सुशील यादव पुत्र विश्राम यादव निवासी बीबी खेड़ा गुरुवार रात दूध बेच कर आ रहा था तभी रास्ते में डूडा कॉलोनी निवासी करन और शेरु ने उसे रास्ते में रोक कर उसे गोली मार दी गोली उसके बाएं कंधे को चीरती हुई निकल गई , सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित उर्फ सुशील यादव को आनन-फानन में लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया, सूत्रों के मुताबिक करन और शेरू अवैध गांजे का काम करते है,
जिसको लेकर आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया, पारा इंस्पेक्टर
दधीबल तिवारी ने बताया कि आरोपी करन पुत्र स्वर्गीय अशोक निवासी नई काशीराम कॉलोनी हंस खेड़ा पारा को एक स्कूटी यूपी 32 kr 1244, एक तमंचा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया वही दूसरा मुख्य आरोपी कृपा नारायण कुशवाहा उर्फ शेरू पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ निवासी नरपत खेड़ा, पारा की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ