
जिला डिंडोरी में बैगा जनजाति के लिए लगभग 13 वर्ष लगातार 2025 तक किसी प्रकार का भर्ती नहीं निकले जा रहे हैं इसी के चलते बैगा समाज सुधार संगठन ने कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन सोपा गया दरअसल जिले में लगभग 10 12 वर्ष से भर्ती नहीं निकाल गई इसी के चलते बैगा जनजाति युवा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है कलेक्टर महोदय जी से चार सूत्रों की मांग की गई है जिसमें पहले मांग सभी विकासखंड स्तर में भर्ती निकलने की मांग दूसरा मांग सभी भाई बहनों को राशन कार्ड में जो 5 किलो राशन दिया जाता है उसे बैगा जनजाति के सदस्यों को 35 किलो की पर्ची दिया जाए तीसरी मांग हमारे बैगा जाति के माता को पोषण आहार अनुदान में जो महिला छूटे हैं उन्हें सर्वे करके पात्रता लोगों को दिया जाए हमारे बैगा जाति के लोगों को जिस ग्राम पंचायत निवासित लोगों को आने जाने में रोड नहीं होने से समस्या को लेकर सभी जिले का विकासखंड में रोड या पुल पुलिया बनाने की मांग किया गया चौथी मांग समस्त विकासखंडों तीन फेस बिजली न होने से जल जीवन मिशन पर प्रभाव पड़ रहा है मेंहदवानी के ग्राम पंचायत चिरपोटी, भरका, बहादुर, या अन्य ग्रामों में तीन फेस बिजली की मांग की गई है,,,,,, संवाददाता नरेश मरावी डिंडोरी