
अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा की ” मै मां करणी का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूँ. मां करणी के आशीर्वाद से विकसित भारत का मिशन और मजबूत होगा. साथ ही बीकानेर के भुजिया का स्वाद रसगुल्ले का मिठास की तारीफ की।22 तरीक को हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा पहलगाम हमले का बदला 22 मिनिट में लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन मे कहा आज मेने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली जन सभा राजस्थान की वीरों की पावन धरा बीकानेर सीमा-पर कि है।जो ये सोच रहे थे की भारत चुप रहेगा वो घरो मे छिपकर बैठे हैं।हमने आंतकवाद के सीने पर वार किया है।सेना को आदेश दिया है कि अगर उधर से गोली चले तो हमारे गोले चलने चाहिए। हमारी भारत अब रोद्र रूप में है।कतरे कतरे का हिसाब करेंगे। मोदी ने कहा मेरी रगो मे गर्म खून नही सिंदूर बह रहा है।मोदी का दिमाग ठंडा रहता है और खून गर्म है।हम एटम बम्ब की गिदड़ भभकी से नही डरने वाले है।मेरे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली धूट दी तो पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया। देश और दुनिया ने देख लिया की जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या होता है। प्रधानमंत्री मोदी की जन सभा में लोग उत्साह से पहुंचे। ज्यादातर केसरिया साफे पहने हुए थे।
*इंडियन टीवी रिपोर्टर बीकानेर ब्यूरो चीफ विजेश पारीक*