कोतवाली शीशगढ़ में दलालों की नो इंट्री : प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने
शीशगढ़। कोतवाली शीशगढ़ में तैनात किए गए प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने आज बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपने स्टाफ की बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए साफ कहा कि कोतवाली में दलालों के लिए कोई जगह नहीं है। पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। फरियादी बिना किसी रोकटोक के सीधे उनसे संपर्क करें, हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों की अब खैर नहीं है अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दें या फिर क्षेत्र बदलकर कही और चलें जाए। ईमानदार, खुश मिजाज सरल स्वभाव प्रवृति के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि हम कानून का पालन करने वालों व पुलिस का सहयोग करने वालों का सम्मान करते है, लेकिन अपराधियों को शरण देने वाले अपराधिक कार्य में लिप्त रहने व दलाली करने बालों केलिए कोई जगह नहीं है। पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना भी हमारी प्राथमिकता है। स्टाफ की बैठक करने के बाद उन्होंने पत्रकारों के साथ एक बैठक करके सबका परिचय जाना। साफ कहा कि सबको अपना-अपना काम ईमानदारी के साथ करना चाहिए। कार्य के प्रति लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पत्रकार व पुलिस एक दूसरे के सहयोगी होते है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस से आम लोगों को कोई नुकसान न हो इसके लिए उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों का चालान कस्बे की सीमा के बाहर किया जाए तथा यातायात के नियमों का कढ़ाई से पालन कराया जाए।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली