
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
कांकेर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री अरूण साव आज कांकेर जिला प्रवास के दौरान पंजीयन विभाग द्वारा ’’रजिस्ट्री में 10 क्रांतियां’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला
में शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमि के पंजीयन संबंध में फर्जीवाड़ा के अनेक मामले सामने आते हैं। भूमाफियाओं के द्वारा अनेक तरह की अनियमितताओं के चलते आमजनता के जीवनभर की कमाई एक पल में बर्बाद हो जाती है। इसमें सुधार लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 10 बिंदुओं पर नवाचार किए गए हैं जो पंजीयन के मामले में दूरगामी और आशातीत सकारात्मक परिणामदायक होंगे।आज अपरान्ह 3.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित पंजीयन विभाग की कार्यशाला में प्रभारी मंत्री साव ने बताया कि जैसे-जैसे संपत्तियों की कीमत बढ़ी है, वैसे-वैसे आर्थिक परेशानियां भी बढ़ी हैं। ब्रिटिशकालीन पंजीयन अधिनियम 1908 तथा भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 के पुराने नियम आज भी चल रहे हैं, जिससे अनेक प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें सामने आती हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इसे आधुनिकीकृत, सरलीकृत और पारदर्शी बनाने की दिशा में पहल की है जो वास्तव में गरीब तबके को बड़ी राहत देगी। इसके पहले, सांसद भोजराज नाग और कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने रजिस्ट्री की 10 नई क्रांति विषय पर अपने संक्षिप्त विचार रखे।
कार्यशाला में उप पंजीयक पुष्पलता धुर्वे ने बताया कि पंजीयन विभाग द्वारा पूरी प्रक्रिया को अद्यतीकृत किया गया है, जिसमें 10 प्रकार के कार्य सम्मिलित हैं, इसमें रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण, घर बैठे स्टाम्प सहित दस्तावेज बनाने की सुविधा, फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन, रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड, घर बैठे रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण, ऑनलाईन भारमुक्त प्रमाण पत्र, स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान, वाट्सएप सेवाएं तथा डिजिलॉकर सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने तथा जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की। इस दौरान उन्होंने सुगम मोबाईल एप और एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी कार्यशाला में दी। इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, उपाध्यक्ष तारा ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक, उपाध्यक्ष उत्तम यादव, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी सहित विभिन्न नगर पंचातयों के अध्यक्ष, पार्षदगण और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।