व्यवस्था कायम रखते हुए आपस लडाई झगड़ा कर क्षेत्र के शांत माहौल को खराब करने के प्रयास में लगे तीन लोगों शिवकुमार पुत्र धन प्रकाश निवासी ग्राम हलवाना, गुलफाम उर्फ पप्पू पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद एवम भानू राणा पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव नानका का शांतिभंग में किया चालान।इसके अतिरिक्त थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अमीर अहमद पुत्र इकराम निवासी हुसैन बस्ती को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में मई माह से फरार चल रहे 2 वहशी दरिंदो शोएब पुत्र गुलसनव्वर एवम दिलशाद पुत्र यूसुफ दोनों ही निवासी मौहल्ला संगमा ग्राम मल्हीपुर को बड़गांव रोड स्थित मल्हीपुर अंडरपास के नीचे से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार किया।इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिन राठी ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त रजत पुत्र धर्मवीर एवम अरूण पुत्र धर्मवीर दोनों ही निवासी ग्राम मोहद्दीपुर को किया गिरफतार।जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की दरांती भी बरामद कर ली गई है।इसके अलावा इंस्पेक्टर अविनाश गौतम की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक आजाद सिंह ने पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अजय कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप निवासी अम्बेहटापीर को किया गिरफतार,जबकि इंस्पेक्टर अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह मलिक एवम राहुल कुमार ने तीसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान खोसपुर स्थित आम के बाग के पास दो बड़े अपराधिक इतिहास वाले शराब तस्करो आशीष पुत्र विश्वास एवम रोहित पुत्र सतीश दोनों ही निवासी ग्राम सिरसका को 24 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश चंद ने आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव उमाही भट्टे के पास से एक नशा कारोबारी महिला खेरूनिशा पत्नी असगर निवासी ग्राम उमाही को 12 ग्राम अवैध स्मेक एवम 2290 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विपिन मलिक ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक युवक विवेक उर्फ विक्की पुत्र रणजीत निवासी बालाचोर को कोटा से मडकी/बालाचोर की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़