
परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र
दुद्धी सोनभद्र।भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में आयोजित परीक्षा में आज प्रथम पाली में एक छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक ने कॉमर्स छात्र को नकल करते हुए पकड़ा और उसे रस्टीकेट कर दिया गया।
परीक्षा में कुल 458 छात्र/छात्रा शामिल थे। कालेज के प्राचार्य डॉ रामसेवक यादव ने परीक्षा की निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।
कालेज प्रशासन ने नकल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की नकल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह