
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलसी
दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे तेज गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। 26 वर्षीय संध्या पटेल पत्नी संजय पटेल निवासी बीडर वार्ड 15 को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों की मदद से महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह