*सफाईकर्मियों को निगम समय पर करे मासिक भुगतान :सुरेन्द्र राठौर*
कोटा नगर निगम कोटा दक्षिण के पार्षद सुरेन्द्र राठौर ने नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त कीर्ति राठौर को पत्र लिखकर निगम में कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को समय पर भुगतान करने की मांग की है और आयुक्त महोदया को इनके परिवार की आर्थिक स्थिति से भी अवगत करवाया है ।
राठौर ने बताया कि जब देश के प्रधानमंत्री ने इन सफाईकर्मियों को कोरोना योद्धा की पदवी से सम्मानित किया एवम माननीय लोकसभा अध्य्क्ष ओम बिरला ने पूरे कोरोना काल मे इन सफाईकर्मियों के दर्द को समझते हुए इनको हर प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए है ।
अतः माननीय आयुक्त महोदया कई महिला कर्मचारी विधवा एवम कई पुरुष दिव्यांग है जिनको परिवार का पालन पोषण करने में समस्या आ रही है । या तो वो परिवार कर्ज लेकर राशन ला रहे हैं ।
आयुक्त महोदया ने इस समस्या का शीघ्र ही निस्तारण करने एवम समय पर मासिक तनख्वाह देने का आश्वासन दिया है