ग्राम पंचायत सालेटा के भगतपुरा में नाली निर्माण,या आम जन के लिए मौत का सामान।
ग्राम पंचायत सालेटा द्वारा ही किया जा रहा है अतिक्रमण कर नाली निर्माण कर लाखो रुपए का सरकार को लगाया चूना, इस घोटाले में कई अधिकारी कर्मचारियों के सन लिप्त होने की आशंका
श्री रामभरोस मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत सालेटा के ग्राम भगतपुरा में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से नाली का निर्माण घटीया सामग्री के साथ ही रोड़ की पटरी पर बनाई जा रही है, नारायणपुर को प्रतापगढ़ से जोड़ने वाले लिंक रोड वाया गढबसई पर स्थित भगतपुरा गांव में ग्रामपंचायत द्वारा नालियां बनाई जा रही है जो सभी नियमों व कानुनो की अनदेखी कर सरकारी खजाने को बर्फ में लगा कर जेब भरना है, घाटा से झांकडी तिराहे तक रोड का निर्माण किया जाने के साथ निर्माण की सिफारिश हुए काफी समय होने के साथ ही पच्चास पुट चौडा रोड बनाना तय है, इन सब की जानकारी होते हुए स्थानीय ग्रामपंचायत द्वारा अनदेखी कर महज रोड के किनारे नाली का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे सरकारी खजाने के दुरुपयोग की आशंकाओं से नकारा नहीं जा सकता वही ग्रामीणों में इसे लेकर काफी नाराजगी दिखाई दे रही हैl
ब्यूरो रिपोर्ट इंडियन टीवी राजस्थान