
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
23/05/2025
अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ ने की सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्ययोजना क्रियान्वयन की समीक्षा
जगदलपुर, 23 मई 2025/ उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्ययोजना के क्रियान्वयन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुआ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर व्यापक जनजागरुकता निर्मित करने पर बल दिया और इस दिशा में शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में ज्यादा ध्यान केन्द्रित किए जाने कहा। इसके साथ ही स्कूल-कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर सड़क सुरक्षा की दिशा में सार्थक प्रयास सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं आम लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सर्वप्रथम शासकीय अमले यथा कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों तथा कॉलेज के युवाओं से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करवाने कहा।
अपर मुख्य सचिव गृह पिंगुआ ने सड़कों में दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचान कर आवश्यक अधोसंरचना कार्यों को सुनिश्चित करने, यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही, परमिट शर्तों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही, हिट एंड रन के प्रकरणों में आर्थिक सहायता प्रदान करने, जिला सड़क सुरक्षा समितियों की नियमित रूप से बैठक आयोजित करने सहित निर्णयों पर परिणाममूलक कार्यवाही करने, सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित उपचार हेतु अस्पताल लेकर जाने वाले संवेदनशील व्यक्तियों को पुरस्कृत करने, सड़क सुरक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट पर अनिवार्य कार्यवाही करने इत्यादि की बिन्दुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सचिव परिवहन विभाग श्री एस. प्रकाश सहित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य और वरिष्ठ उच्चाधिकारी मौजूद थे। साथ ही संभाग एवं जिलों से कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक और कलेक्टर्स-एसपी एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। इस दौरान कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हरिस एस सहित लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।