
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
23/05/2025
शासन व विभाग की लापरवाही से करोड़ों का नुकसान,हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपते की गड्डिया बारिश में भीग कर खराब
बस्तर संभाग के जिला बीजापुर में भोपालपटनम फारेस्ट विभाग की लापरवाही व नाकामी से हुआ शासन को करोड़ो का नुकशान नदी किनारे तेंदूपत्ता फड़ो में बह गए करोडो तेंदू पत्ते कि गड्डिया पोषड़पल्ली, करकावाया, बामनपुर, गोरगुंडा सहित नदी किनारे बसें कई गांव के फड़ो में बारिश के पानी से नाले में बह गई तेंदू पत्ते कि गड्डिया शासन को हुआ बड़ा नुकसान। विभाग तेंदुपत्ता संग्रहण कार्य मे रुचि नहीं दिखाने के कारण छत्तीसगढ़ का तेंदूपत्ता बिना रोक-टोक के खुले आम आस पास के पड़ोसी राज्यों जैसे तेलंगाना एवं महाराष्ट्र की ओर जा रहा था फॉरेस्ट विभाग की एक और विफलता सामने आई है।