
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने की जोरदार बहस रेंच के पुल का नाम पार्षद दल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर रखने को सौंपे पत्र,पार्षद मंसूर बदर ने प्रमुख सचिव नगर विकास के दिनांक 9 मई के पत्र जिसमें नामांतरण की फीस को कम किया है को लागू करवाने और जी आई एस सर्वे पर की ज़ोरदार बहस!
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी समिति में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने जोरदार की बहस पूर्व की प्रोसिडिंग की पुष्टि में प्रस्ताव संख्या 32 और 33 में पार्षद मंसूर बदर ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि श्री रामलीला कमेटी को जो संपत्ति लीज पर दी गई है उनपर जो 32 दुकानें बनी है उनका क्या आकर है? प्रथम तल पर कितनी और सेकंड फ्लोर पर कितनी दुकानें बनी है? उनका प्रीमियम कौन तय करेगा?किराया कौन तय करेगा? प्रस्ताव 33 पर पार्षद मंसूर बदर ने प्रश्न किया कि बेहट रोड पर घुन्ना के पास जो नगर निगम ने जमीन खरीदी थी वो आज दिनांक तक उसका नाम खसरा खतौनी में क्यों दर्ज नहीं हुआ?पूर्व में लिंक रोड पर बस अड्डे की जमीन का केस हम लोग हार चुके है क्योंकि जमीन बेचने वाला लगान भरता रहा निगम के पास मात्र रजिस्ट्री रही,क्या बेहट रोड की भूमि पर कोई केस चल रहा है नगर आयुक्त शिपू गिरी ने पार्षद मंसूर बदर की बातों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि 1हफ्ते में इस पर कार्यवाही हो,मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्षद के सवालों को गंभीरता से लेते हुए खतौनी में नाम दर्ज करवाया जाए पार्षद मंसूर बदर ने 9 मई को प्रमुख सचिव नगर विकास से आई नियमावली को जिसमें नामांतरण शुल्क कम किया गया है को तुरंत बोर्ड में रखने की मांग की,निगम में गृहकर /जलकर में 20% की छूट में पार्षद मंसूर बदर ने पूछा कि वर्ष 22 से वर्ष 25 तक कितनी ऑफ लाइन और कितनी ऑनलाइन छूट दी गई है उसको सदन के समक्ष रखे और बजट में भी उसका प्रावधान रखे,इस प्रस्ताव पर पार्षद मुकेश गक्कड़ और मयंक गर्ग ने भी बहस की पार्षद मंसूर बदर ने पार्षद गुलज़ेब खान का पत्र जिसमें उन्होंने चंद्रभान की पुलिया का नाम डॉक्टर कलाम के नाम पर,पार्षद सईद सिद्दीकी का प्रस्ताव पुराना चिल्लकाना अड्डे का नाम मौलाना आज़ाद के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया वार्ड 11 की पार्षद सुभद्रा के सड़कों का और वार्ड 69 और वार्ड 63 के निर्माण के पत्र भी पार्षद मंसूर बदर ने सौंपे पार्षद मंसूर ने ईदुल अजहा की तैयारियों,नगर और 32 गांवो में खासकर वार्ड 43 में 19 सफाई कर्मचारियों की कमी,नगर और 32 गांवो में कुत्तों के आतंक से छुटकारे और प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान का खराब मिनी ट्यूबवेल का रिबॉर का मुद्दा भी उठाया पार्षद मंसूर बदर ने वार्ड 05,08,11,28,31,32,43,49,62,63,64,65,69,70 आदि वार्डो में पानी/सफाई की समस्याओं को भी उठाया नगर आयुक्त शिपू गिरी और मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने पार्षदों को विश्वास दिलाया कि पार्षदों की समस्याओं का समाधान होगा नगर आयुक्त ने गृहकर के लिए एक 3 पार्षदों की समिति बनाने का सुझाव दिया पार्षद दिग्विजय सिंह और पार्षद सीमा बहोत ने हाउस टैक्स की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए,पार्षद अनुज जैन और पार्षद राजेंद्र कोहली ने पार्किंग फीस पर बहस की पार्षद दीपक रहेजा और पार्षद संजय सैनी ने लाइसेंस शुल्क पर बहस की पार्षद नीरज शर्मा ने गृहकर जलकर के कर्मचारियों के बड़े tax को कम करने और पारदर्शिता ना होने पर सवाल उठाए मीटिंग में सभी सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़